उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'अलग-अलग राय अंतर्कलह की वजह, पार्टी में है एकता, सरकार बनाते ही अर्थव्यवस्था पर करेंगे फोकस' - विधानसभा चुनाव पर हरीश रावत की राय

ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व सीएम हरीश रावत ने बेबाकी से अपनी बात रखी. हरदा अब विधानसभा चुनाव पर फोकस करना चाहते हैं. जिससे कांग्रेस सत्ता पर काबिज हो सके. 200 यूनिट तक फ्री बिजली और गैस पर सब्सिडी देने के वादों को मुख्यमंत्री पद का दायित्व मिलने के बाद पूरा करने की बात कही.

harish rawat
हरीश रावत

By

Published : Aug 26, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 10:21 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर सूबे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. बीजेपी-कांग्रेस के बाद आप ने भी फ्री बिजली की घोषणा कर सियासी बिगुल फूंक दिया है. वहीं, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार का मुंह देख चुकी कांग्रेस भी सत्ता पाने की जुगत में है. ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत के कंधों पर भी विधानसभा चुनाव का दारोमदार है. कांग्रेस में अंतर्कलह और एकजुटता की कमी भी देखा जाता है. ऐसे में क्या हरदा कांग्रेस की नैय्या पार लगा पाएंगे? इन सभी सवालों और मुद्दों पर ईटीवी भारत ने हरीश रावत से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है. अब वो उत्तराखंड पर फोकस करना चाहते हैं, इसलिए उनको पंजाब की जिम्मेदारी से मुक्त कर किसी युवा को पंजाब की कमान सौंप दी जाए. साथ ही कहा कि किसी भी राज्य में चुनाव काफी महत्वपूर्ण होता है. उत्तराखंड एक अतिशिक्षित प्रदेश है. ऐसे में उत्तराखंड राज्य को लेकर हर समय चौकन्ना रहने की जरूरत होती है.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत EXCLUSIVE.

ये भी पढ़ेंःधरना था किशोर उपाध्याय का, महफिल लूट ले गए हरीश रावत

कांग्रेस के भीतर एकजुटता पर जवाबः उत्तराखंड कांग्रेस के भीतर एकजुटता नजर न आने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि सभी नेता एकजुट हैं, लेकिन पार्टी के भीतर ऐसा होता रहता है. क्योंकि अलग-अलग राय और अलग-अलग व्यक्तित्व होते हैं और बातें उठती हैं. आगामी चुनाव को लेकर क्या करना है? उस पर सभी लोग मिलकर एकजुट होकर तय कर रहे हैं.

फ्री बिजली और गैस पर सब्सिडी पर जवाबः हरीश रावत के फ्री बिजली और गैस पर सब्सिडी देने के बयान पर तमाम नेता इत्तेफाक नहीं रख रहे हैं. इस सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री पद का दायित्व मिलता है तो वो अपने वादों को पूरा करके दिखाएंगे. साथ ही कहा कि बहुत सारे लोग बहुत सारी बातें कहते हैं और अपनी-अपनी राय देते हैं, लेकिन हर राय पर टिप्पणी की जाए, यह जरूरी नहीं है. इतना जरूर है कि उनके हाथ में प्रदेश की जिम्मेदारी आने के बाद वो गैस पर सब्सिडी और 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे.

ये भी पढ़ेंःBJP नेताओं की राजनीतिक समझ पर हरदा ने उठाए सवाल, 'केंद्रीय नेताओं से सीख रहे राजनीति की ABCD'

कांग्रेस का बजट और चुनावःकांग्रेस पार्टी के पास बजट ना होने के सवाल पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि साल 2014 में जब वो मुख्यमंत्री बने थे, उस दौरान ही प्रदेश की वित्तीय स्थिति काफी खराब थी. क्योंकि राज्य के आमदनी के सभी सोर्स ठप थे. नए संसाधन निकलने की कोई गुंजाइश नहीं थी, लेकिन उन्होंने डेढ़ साल में प्रदेश को पटरी पर ले आए. ऐसे में हिम्मत, जज्बा और सोच होनी चाहिए. लिहाजा, पहले 6 महीना अर्थव्यवस्था पर फोकस करेंगे और फिर संसाधन जुटाएंगे. जैसे ही अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का संकेत मिलेगा. उसके बाद गैस की सब्सिडी और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदेश की जनता को दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंःसत्ता रूठी तो हिल गयी कांग्रेस की आर्थिक बुनियाद, बिना प्रचार कैसे तोड़ेगी मोदी का तिलिस्म

BJP दिखाए नोटिफिकेशन, छोड़ देंगे राजनीतिः नमाज की छुट्टी को लेकर बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तंज कसा था. जिसके सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि यह बीजेपी की एक झूठ है. लिहाजा, बीजेपी को इस बात की चुनौती दे रहे हैं कि बीजेपी बताएं कि यह नोटिफिकेशन कब जारी हुआ था और वह नोटिफिकेशन कहां है? जिसमें हरीश रावत ने जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए छुट्टी की है. हरदा ने कहा कि अगर बीजेपी यह दिखाती है तो वो राजनीति छोड़ देंगे और अगर नहीं है तो बीजेपी को झूठ बोलकर राजनीति करने का हक नहीं है.

आगामी विधानसभा चुनाव जीतेगी कांग्रेसः आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है और आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस जीतेगी. बरहाल, उत्तराखंड में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी फ्री बिजली देने की घोषणा कर चुके हैं. ऐसे में इस बार विधानसभा चुनाव दिलचस्प होने की संभावना है. जनता किसके दावों और वादों पर विश्वास कर सत्ता पर बिठाती है.

Last Updated : Aug 26, 2021, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details