डोईवाला:विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. इसी कड़ी में पूर्व सीएम हरीश रावत ने डोईवाला में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने पूर्व सैनिकों का सम्मान किया.
इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि दिसंबर में पाकिस्तान पर निर्णायक विजय हासिल करने के 50 साल पूरे होने जा रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश भर में भ्रमण करेगी. इस दौरान कांग्रेस द्वारा सभी पूर्व सैनिकों, सैनिक परिवारों का सम्मान और शहीद परिवारों का सम्मान किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य आंदोलनकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों का भी सम्मान करेंगे.