उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं, हरदा ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल - Uttarakhand Hindi News

पूर्व सीएम हरीश रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस पर दया आती है, क्या बागियों के बिना कांग्रेस नहीं चल पा रही है?

Uttarakhand Congress
हरदा ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल

By

Published : Nov 9, 2020, 5:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में एक तरफ जहां त्रिवेंद्र सरकार कांग्रेस से आए बागियों के कारण अंदरूनी खेमेबाजी में बंट गयी है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस भी इन बागियों के कारण अस्थिर बनी हुई हैं. हालत यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अब इन्हीं बागियों के कारण अपनी पार्टी पर ही कटाक्ष किया है.

हरदा ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल.

हरीश रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस पर दया आती है, क्या बागियों के बिना कांग्रेस नहीं चल पा रही है? हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में इन दिनों कई अजूबे हो रहे हैं और हमने पहले भी इन अजूबों को झेला है और भविष्य में भी झेल लेंगे. हरीश रावत ने कहा कि जिन लोगों ने पाप किया था उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बागियों की घर वापसी के फैसले का निर्णय सिर्फ पार्टी हाईकमान करेगी.

ये भी पढ़ें:स्थापना दिवस: सत्ता के गलियारों में चलती नूरा-कुश्ती, राजनीतिक लाभ ने तोड़े प्रदेश के सपने!

साल 2016 में कांग्रेस सरकार को हिला देने वाले बागियों का असर अब भी कांग्रेस पार्टी पर कम नहीं हुआ है. स्थिति यह है कि हरीश रावत जैसे वरिष्ठ नेता अब इन्हीं बागियों के कारण अपनी ही पार्टी पर तंज कस रहे हैं. दरअसल भाजपा में हरक सिंह रावत की नाराजगी के बाद कांग्रेस से भाजपा में गए बागियों के फिर दल-बदल की कयासबाजी शुरू हो गई है. ऐसे में एक खेमा इन बागियों को फिर कांग्रेस में शामिल करवाने के पक्ष में दिख रहा है.

उधर अपने नेतृत्व वाली सरकार को गिराने वाले इन बागियों को हरीश रावत किसी भी कीमत पर कांग्रेस में वापस नहीं आने देना चाहते. लिहाजा हरीश रावत ने इस मामले पर कांग्रेस में होती बागियों की चर्चा को लेकर अपनी ही पार्टी पर तंज कसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details