देहरादूनः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार पर भ्रष्टाचार होने की आशंका जताई है. उनका आरोप है कि रुद्रपुर-किच्छा में पशुपालन विभाग की 18 एकड़ की जमीन है. जिस पर पशु आहार वर्कशॉप संचालित हो रही है, लेकिन इस जमीन पर कुछ लोगों की नजर है. ऐसे में उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि फैक्ट्री को नुकसान में डालकर इसे प्राइवेट सेक्टर को सौंपने की तैयारी कर रही है.
दरअसल, पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि, 'आंचल इंडस्ट्रीज के नाम से एक पशु आहार वर्कशॉप रुद्रपुर-किच्छा रोड में कार्यरत है, जो लाभ में चल रही है. कर्मचारी कार्यरत हैं और ये पशुपालन विभाग की है. यहां 18 एकड़ जमीन है, कुछ (Vested interest) निहित स्वार्थ इस जमीन पर नजर गड़ाए हुए हैं और इसलिए लाभ में चलती हुई फैक्ट्री को पहले पीपीपी मोड में दिया जा रहा है ताकि फिर धीरे से उसको नुकसान में करके पीपीई पार्टनर को प्राइवेट तरीके से दे दिया जाए या उसको बिल्कुल बंद कर दिया जाए. ताकि जो 18 एकड़ जमीन है, उसका चट भोजन हो जाए, तो धामी सरकार में एक और भ्रष्टाचार जन्म ले रहा है.'