उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव: कई राज्यों में जीत के बाद कांग्रेस को EVM हैकिंग का डर, हरीश रावत ने उठाए सवाल

मसूरी दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए दोनों को जुमले बाज पार्टी बताया है. साथ ही चुनाव में ईवीएम हैकिंग की आशंका जताई है.

harish-rawat
हरदा ने बीजेपी और आप पर कसा तंज.

By

Published : Feb 3, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 2:45 PM IST

मसूरी: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार की देर शाम अपने निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे. मसूरी पहुंचकर उन्होंने पत्रकार वार्ता कर बीजेपी और आप सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां जुमले बाजों की पार्टियां हैं, जबकि धरातल पर दोनों ने कुछ नहीं किया है. इसके साथ ही दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए भी कुछ नहीं किया गया.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि दिल्ली में बिजली और पानी को लेकर राजनीति की जा रही है, लेकिन, दिल्ली की जनता को इससे आगे बढ़कर देखना चाहती है. लोग दोनों पार्टियों के विकल्प के रूप में कांग्रेस पार्टी को देख रही हैं. इस बार कांग्रेस दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस का दिल्ली में पिछला ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में दिल्ली के अंदर कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं. कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी किया गया घोषणा पत्र काफी अच्छा है. इसके माध्यम से बिजली के बिल में भारी छूट दी जाएगी. साथ ही 5000 रुपये विधवा विकलांग पेंशन देने पर भी काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़: DM के आश्वासन पर नवें दिन समाप्त हुआ अनशन, अनशनकारियों को पिलाया जूस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बताया कि बीजेपी चुनाव के समय जनता को गुमराह करने की पॉलिसी पर काम कर रही है. लेकिन, जनता सब समझ चुकी है और इस बार दिल्ली के चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने ईवीएम को लेकर भी शंका जताई. उनका कहना है कि लोगों में ईवीएम को लेकर डर का माहौल है. लोगों का कहना है सब कुछ तो ठीक है. लेकिन, ईवीएम को मशीन को जरा देख लीजिएगा, जो चिंता का विषय है.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी में किसी प्रकार का कलह नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक इमारत है जो अलग-अलग ईटों और पत्थरों से बनाई गई है. कांग्रेस पार्टी में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का अपना-अपना आभामंडल है. सभी मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. बीजेपी 2022 में प्रदेश की जनता प्रदेश की सत्ता कांग्रेस को सौंपने जा रही है, जिससे प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो सकें.

Last Updated : Feb 3, 2020, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details