उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत के आश्वासन पर प्रवीण काशी तोड़ा अनशन, जानिए पूरा मामला - उत्तराखंड ताजा समाचार

पूर्व सीएम हरीश रावत ने आंदोलनकारी प्रवीण काशी का आमरण अनशन समाप्त किया. प्रवीण काशी पिछले 5 दिन से गांधी पार्क पर गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग पर आमरण अनशन कर रहे थे.

dehradun
देहरादून

By

Published : Dec 17, 2021, 9:23 PM IST

देहरादूनःगांधी पार्क के बाहर गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर आंदोलनकारी प्रवीण काशी का आमरण अनशन हरीश रावत जूस पिलाकर समाप्त कराया. हरीश रावत ने आश्वासन दिया कि यदि 2022 में कांग्रेस सत्ता में आती है तो राजधानी को 3 महीने में शिफ्ट कर देंगे. प्रवीण काशी पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए थे.

शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गांधी पार्क पहुंचकर प्रवीण काशी का जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. शुक्रवार को उनके अनशन का छठवां दिन था. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि यदि 2022 में कांग्रेस सत्ता में आती है तो हम राजधानी को 3 महीने में शिफ्ट कर देंगे. उन्होंने कहा कि एक राज्य में एक ही राजधानी होनी चाहिए.

बता दें कि प्रवीण काशी ने मांग की थी कि एक राज्य एक राजधानी और स्थाई राजधानी गैरसैंण होनी चाहिए. ताकि जनता के टैक्स के पैसे को रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली-पानी जैसी जरूरतों पर खर्च किया जा सके. प्रवीण काशी के मुताबिक, हरीश रावत ने यह भी कहा कि राजधानी एक ही होगी. यदि प्राकृतिक परिस्थिति विपरीत होती है तो ऐसी स्थिति में एक कैंप कार्यालय देहरादून में भी जरूर खोला जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः देवभूमि जनसंवाद में बोले राजेंद्र गौतम, 'सरकार बनी तो पाठ्यक्रम में शामिल होंगे आंबेडकर के विचार'

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी की मांग कर रहे प्रवीण काशी से यह भी कहा कि 1 जनवरी को एक धरना गांधी पार्क में इस बात के लिए भी रखा जाएगा कि सभी राजनीतिक दल स्थाई राजधानी गैरसैंण को अपने घोषणापत्र में स्थान दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details