देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 36 घंटे बाद दून के मैक्स अस्पताल से छुट्टी ले ली है. रविवार को सुबह 5 बजे सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां डॉक्टरों ने पूर्व सीएम को 24 घंटे और आराम करने की सलाह दी, लेकिन हरीश रावत ने काम पर वापसी के चलते अस्पताल से डिस्चार्ज ले लिया है.
रविवार को सीने में दर्द की शिकायत को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, डॉक्टरों ने पूर्व सीएम को 24 घंटे और आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन लगातार कार्यकर्ताओं के अस्पताल पहुंचने और अपने काम पर दोबारा लौटने की वजह से हरीश रावत ने सोमवार शाम को अस्पताल से डिस्चार्ज ले लिया.
पूर्व सीएम से हालचाल जानते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत. ये भी पढ़ें:राफेल लाने फ्रांस पहुंचे राजनाथ, भारतीय वायुसेना की बढ़ेगी ताकत
वहीं, डॉक्टरों ने जांच रिपोर्ट में पाया है कि पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत अचानक खराब नहीं हुई है बल्कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें जो हेलीकॉप्टर में चढ़ते हुए इंजरी हुई थी. उसी कारण पूर्व सीएम को ये परेशानी हुई है.
ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि वो बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. कल से ही कार्यकर्ताओं के बीच में वो पहुंचना शुरू कर देंगे. बता दें कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनका हालचाल जानने के लिए सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित बीजेपी के भी कई बड़े नेताओं ने फोन पर उनसे संपर्क साधा था.