डोईवाला:शहर में महिलाओं द्वारा रेशे से बनाए जा रहे घरेलू उत्पाद के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे. जहां उन्होंने दावा किया कि 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हाईकमान ने जो कांग्रेस पर नया भरोसा जताया है उस पर कांग्रेस कार्यकर्ता खड़ा उतरते हुए पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जनता को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराएंगे.
पंजाब के प्रभारी बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें पंजाब की जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तराखंड के साथ-साथ पंजाब में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी.
पढ़ें:बेरोजगारी के हथियार से त्रिवेंद्र सरकार पर 'वार' करेंगी कांग्रेस