उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार- पूर्व सीएम का हरीश रावत दावा

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत डोईवाला पहुंचे. जहां पर उन्होंने महिलाओं द्वारा रेशे से बनाए जा रहे घरेलू उत्पाद के कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में उन्होंने में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया.

doiwala
डोईवाला

By

Published : Sep 14, 2020, 7:21 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 7:13 PM IST

डोईवाला:शहर में महिलाओं द्वारा रेशे से बनाए जा रहे घरेलू उत्पाद के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे. जहां उन्होंने दावा किया कि 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हाईकमान ने जो कांग्रेस पर नया भरोसा जताया है उस पर कांग्रेस कार्यकर्ता खड़ा उतरते हुए पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जनता को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराएंगे.

पंजाब के प्रभारी बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें पंजाब की जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तराखंड के साथ-साथ पंजाब में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी.

2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार पूर्व सीएम का दावा.

पढ़ें:बेरोजगारी के हथियार से त्रिवेंद्र सरकार पर 'वार' करेंगी कांग्रेस

हरीश रावत ने कहा कि, हाईकमान ने उन्हें एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने भरोसा जताया है कि उत्तराखंड में 2022 में कांग्रेस की सरकार बनेगी, क्योंकि अब जनता परिवर्तन चाहती है. 2022 में उत्तराखंड के साथ-साथ पंजाब में भी कांग्रेस की ही सरकार बनेगी और वह अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए कांग्रेस की रीति-नीति को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.

पढ़ें:MLA गणेश जोशी ने पर्यटन सचिव से की मुलाकात, गढ़वाल सभा भवन के लिए भूमि की मांग

कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details