देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार और विभिन्न ट्रेड यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने सांकेतिक उपवास रखकर विरोध जताया. साथ ही सरकार से बीएसएनएल के 242 कर्मचारियों को नियमित कराने के सेंट्रल इंडस्ट्रियल लेबर कोर्ट के आदेश का अनुपालन किए जाने की मांग की. कचहरी रोड निकट दीनदयाल पार्क स्थित कार्यालय में सांकेतिक उपवास पर बैठे सुरेंद्र कुमार और ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों को पूर्व मुख्यमंत्री सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जूस पिलाकर सांकेतिक उपवास तुड़वाया.
सुरेंद्र कुमार को जूस पिलाकर हरदा ने तुड़वाया उपवास, नियमितिकरण की मांग - former CM Harish Rawat chief spokesperson Surendra Kumar
पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि यह केवल 242 कर्मचारियों का मामला नहीं है, बल्कि एक बड़ा मुद्दा है, ऐसे में जिस तरीके से ऐसे फैसलों की अनदेखी की जा रही है वह चिंताजनक बात है.
पढ़ें-नए DGP का ऐलान, पीड़ितों को न्याय देने में बाधा बनने वाले पुलिसकर्मी होंगे दंडित
पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि यह केवल 242 कर्मचारियों का मामला नहीं है, बल्कि एक बड़ा मुद्दा है, ऐसे में जिस तरीके से ऐसे फैसलों की अनदेखी की जा रही है वह चिंताजनक बात है. बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटेड के 242 कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय में विभिन्न ट्रेड यूनियनों से जुड़े पदाधिकारियों के साथ सांकेतिक उपवास रखा. सुरेंद्र कुमार का कहना है कि सेंट्रल इंडस्ट्रियल लेबर कोर्ट के आदेश का केंद्र सरकार अनुपालन नहीं कर रही है. ऐसे में इसके विरोध में उन्हें सांकेतिक उपवास पर बैठने को मजबूर होना पड़ा.