ऋषिकेशःपूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर श्यामपुर में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चौपाल कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी शिरकत की. इस दौरान हरीश रावत ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए साफ कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है और कांग्रेस की सरकार आने वाली है. हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारकों पर कांग्रेस के ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार भारी रहेंगे.
रविवार को श्यामपुर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे तो कांग्रेसियों ने हरीश रावत जिंदाबाद के नारे लगाए. कार्यक्रम में सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को याद किया गया. मौके पर चौपाल कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों को हरीश रावत ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा उनके खिलाफ कितनी ही कूटनीतिक बयानबाजी कर ले. उससे जनता का मन बदलने वाला नहीं है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के दिग्गज नेता तो प्रचार करेंगे ही साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी उत्तराखंड पहुंचकर चुनाव प्रचार को अपनी धार देंगे.