उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP के स्टार प्रचारकों पर भारी पड़ेंगे कांग्रेस के ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार: हरीश रावत - हरीश रावत

ऋषिकेश में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आयोजित चौपाल में पूर्व सीएम हरीश रावत शामिल हुए. हरीश रावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है और कांग्रेस की सरकार आने वाली है.

RISHIKESH
ऋषिकेश

By

Published : Nov 14, 2021, 9:29 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 10:22 PM IST

ऋषिकेशःपूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर श्यामपुर में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चौपाल कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी शिरकत की. इस दौरान हरीश रावत ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए साफ कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है और कांग्रेस की सरकार आने वाली है. हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारकों पर कांग्रेस के ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार भारी रहेंगे.

रविवार को श्यामपुर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे तो कांग्रेसियों ने हरीश रावत जिंदाबाद के नारे लगाए. कार्यक्रम में सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को याद किया गया. मौके पर चौपाल कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों को हरीश रावत ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा उनके खिलाफ कितनी ही कूटनीतिक बयानबाजी कर ले. उससे जनता का मन बदलने वाला नहीं है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के दिग्गज नेता तो प्रचार करेंगे ही साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी उत्तराखंड पहुंचकर चुनाव प्रचार को अपनी धार देंगे.

BJP के स्टार प्रचारकों पर भारी पड़ेंगे कांग्रेस के ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार: हरीश रावत

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने सरकार से मांगी मंगसीर इगास की छुट्टी, रोजगार के मुद्दे पर सरकार को ललकारा

हरीश रावत ने कहा कि आज पूरा देश उत्तराखंड की ओर देख रहा है. यदि राज्य की जनता को सस्ता पेट्रोल-डीजल, सब्जियां और दालें चाहिए तो परिवर्तन बेहद जरूरी है. उत्तराखंड में परिवर्तन की हवा पूरे देश में बहेगी, जिसकी खुशबू से हर धर्म का व्यक्ति कांग्रेस के गुलदस्ते में सजा हुआ मिलेगा. हरीश रावत ने कहा कि हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा हिंदुओं को छोड़ सभी धर्मों के खिलाफ प्रचार प्रसार कर नफरत की राजनीति कर रही है. कांग्रेस विकास और सभी धर्मों को प्यार और सद्भाव से जुड़कर आगे बढ़ाने का काम करती है.

Last Updated : Nov 14, 2021, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details