उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत ने BJP के लोगों से क्यों कहा था- 'आज हम रो रहे हैं, कल तुम रोओगे', किया खुलासा

पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के अचानक देहरादून में बीजेपी नेताओं से मुलाकात को लेकर हरदा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों मैंने आपसे कहा था न कि आज तो हम रो रहे हैं और आने वाले समय में आप लोग रोओगे और ऐसा ही होने जा रहा है.

uttarakhand
कांग्रेस नेता हरीश रावत और विजय बहुगुणा

By

Published : Oct 28, 2021, 12:14 PM IST

देहरादून:भाजपा आलाकमान द्वारा असंतुष्ट नेताओं से बातचीत के लिए भेजे गए विजय बहुगुणा को बीते दिन देहरादून में नेताओं से मुलाकात करते देखा गया. पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के अचानक देहरादून पहुंचने पर सियासी सरगर्मी बढ़ चुकी है. साथ ही कांग्रेस के धुरंधर नेता हरीश रावत को हमला करने मौका मिल गया है.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने विजय बहुगुणा पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा कि भाजपा के लोगो मैंने आपसे कहा था न कि आज तो हम रो रहे हैं और आने वाले समय में आप लोग रोओगे और ऐसा ही होने जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि कल एक ऐसे राजनैतिक व्यक्ति देहरादून आये जिन्हें यदि मौसमी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी और जो दल-बदलुओं के घोषित सरदार भी हैं.

पढ़ें-हरीश रावत कल करेंगे 'मौन उपवास', इस बार DAP और गन्ना मूल्य हैं मुद्दा

उनके आगमन के बाद एक बात निश्चित हो गई है, अब भाजपा में दो वरिष्ठतम विधायकों के साथ अन्याय होना सुनिश्चित है. उत्तराखंड की राजनीति के अजातशत्रु हरबंस कपूर और मेरे छोटे भाई चंदन राम दास जो रिक्त पड़ा मंत्री पद है, वो इन दोनों में से एक को नवाजा जाना निश्चित था. अब दबाव सहयोगी दल-बदलू के लिए बढ़ गया है. अब या तो दल बदलू ही मंत्री बनेंगे या मंत्री कोई भी नहीं बनेगा.

पढ़ें-CM बनने के बाद पहली बार बदरीनाथ पहुंचे धामी, राज्य की उन्नति के लिए की प्रार्थना

बता दें कि उत्तराखंड बीजेपी संगठन में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. ये सवाल इसलिए उठ रहा है कि बीते दिन सीएम विजय बहुगुणा अचानक देहरादून पहुंचे, जिससे सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बता दें कि 2016 कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के सूत्रधार पूर्व सीएम विजय बहुगुणा हैं. इसलिए पूर्व सीएम हरीश रावत उन पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details