देहरादून: कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार राज्य सरकार पर हमलावर हैं. इस बार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार को बजट और खर्च करने की धीमी रफ्तार को लेकर घेरा है. उन्होंने जिस पर चिंता भी जाहिर की है. हरीश रावत का कहना है कि भाजपा केवल बातों की बहादुर है, जबकि धरातल पर कुछ नहीं है.
हरीश रावत ने आज केंद्र पोषित योजनाओं की मंजूरी और उन योजनाओं में धन ना खर्च कर पाने को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार पैसा नहीं खर्च करेगी तो फिर बजट का आकार आप कितना ही बढ़ा लीजिए, कोई लाभ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था का विस्तार रुक गया है, क्योंकि कांग्रेस कार्यकाल में प्रति व्यक्ति औसत आय की वृद्धि दर 37 प्रतिशत वार्षिक थी जो अब घटकर 8 प्रतिशत पर आ गई है.