उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर बोला हमला- कहा- बातों की बहादुर है बीजेपी, धरातल में कार्य नहीं - Dehradun News

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर फिर हमला बोला है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार पैसा नहीं खर्च करेगी तो फिर बजट का आकार आप कितना ही बढ़ा लीजिए, कोई लाभ नहीं होगा.

Former CM Harish Rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत

By

Published : Sep 25, 2021, 7:16 AM IST

देहरादून: कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार राज्य सरकार पर हमलावर हैं. इस बार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार को बजट और खर्च करने की धीमी रफ्तार को लेकर घेरा है. उन्होंने जिस पर चिंता भी जाहिर की है. हरीश रावत का कहना है कि भाजपा केवल बातों की बहादुर है, जबकि धरातल पर कुछ नहीं है.

हरीश रावत ने आज केंद्र पोषित योजनाओं की मंजूरी और उन योजनाओं में धन ना खर्च कर पाने को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार पैसा नहीं खर्च करेगी तो फिर बजट का आकार आप कितना ही बढ़ा लीजिए, कोई लाभ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था का विस्तार रुक गया है, क्योंकि कांग्रेस कार्यकाल में प्रति व्यक्ति औसत आय की वृद्धि दर 37 प्रतिशत वार्षिक थी जो अब घटकर 8 प्रतिशत पर आ गई है.

पढ़ें-कैबिनेट: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11% बढ़ा, भू-कानून पर फैसला, श्रीनगर बनाया गया नगर निगम

भाजपा शासनकाल में रोजगार वृद्धि दर शून्य से नीचे की तरफ नकारात्मक दिशा की ओर बढ़ रही है. हरीश रावत ने कहा कि आप खर्च बढ़ाइए और इसके साथ ही राज्य के खर्च की क्षमता को बढ़ाइए. जिससे राज्य विकास के पथ पर अग्रसर होगा. इससे पहले भी हरीश रावत वार्षिक योजना में धन की मंजूरी व इसे खर्च करने की सरकार की सुस्ती पर चिंता जाहिर कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details