उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत के हाथ में कमान से कांग्रेसी उत्साहित, BJP नहीं दे रही तवज्जो - हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस

पूर्व सीएम हरीश रावत चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं. कांग्रेस में अब चुनाव के दौरान हरीश रावत ही सभी जरूरी निर्णय लेंगे. हालांकि, हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस के चुनाव में उतरने पर भाजपा तवज्जो नहीं दे रही है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Dec 24, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 11:58 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में हरीश रावत को चुनाव कैंपेन कमेटी के चेयरमैन के रूप में कमान सौंपने के बाद अब प्रदेश की राजनीति एक बार फिर अलग करवट ले चुकी है. एक तरफ कांग्रेस में हरीश गुट दिल्ली से आई इस खबर को लेकर उत्साहित है. दूसरी तरफ भाजपा हरीश रावत के हाथ में कमान को कुछ खास तवज्जो देती नजर नहीं आ रही है.

उत्तराखंड कांग्रेस में अब चुनाव के दौरान हरीश रावत ही सभी जरूरी निर्णय लेंगे. दिल्ली में पार्टी हाईकमान के साथ उत्तराखंड कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद हरीश रावत ने खुद इस बात की जानकारी दी और अपने नेतृत्व में ही चुनाव लड़े जाने की पुष्टि की है.

हरीश रावत के हाथ में कमान से कांग्रेसी उत्साहित

बड़ी बात यह है कि हरीश रावत को लेकर दिल्ली में होने वाली इस बैठक पर न केवल कांग्रेस बल्कि भाजपा की भी निगाहें टिकी हुई थी. ऐसे में अब कांग्रेस में नए समीकरण बनने के बाद राज्य की राजनीति में भी नए समीकरण पनपते दिखाई दे रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा जोशी का कहना है कि अब इस फैसले के बाद प्रदेश में भाजपा का सफाया होना तय है और राज्य में अब कांग्रेस पूरी ताकत के साथ प्रदेश में चुनावी जीत के लिए कार्यकर्ताओं के साथ जुटने का काम करेगी.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली दरबार से खाली हाथ लौटे हरीश रावत, कांग्रेस हाईकमान ने थमाया झुनझुना !

कांग्रेस की इस नई रणनीति पर भाजपा अंदर खाने से निगाह तो बनाए हुए है, लेकिन हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस के चुनाव में उतरने को भाजपा कुछ खास तवज्जो नहीं देना चाहती है. कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का कहना है कि इससे पहले भी 2017 में हरीश रावत के चेहरे पर ही कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था, लेकिन प्रदेश के इतिहास में भाजपा ने प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई थी. ऐसे में हरीश रावत के चेहरे पर कांग्रेस के उतरने से भाजपा को कोई खास असर नहीं पड़ता है.

Last Updated : Dec 24, 2021, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details