देहरादून/दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. लिहाजा, राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. उत्तराखंड में भाजपा नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं तो विपक्ष के रूप में कांग्रेस भी न्याय और स्वाभिमान यात्रा के जरिए अपना वोट बैंक बढ़ाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस राज्य और केंद्र की विफलताओं को जनता के सामने लाने की कोशिश भी कर रही है. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर भाजपा और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाया है.
दिल्ली दौर पर मौजूद हरीश रावत ने कहा, 'एक गंभीर मुद्दा सामने आया कि जहां भी बीजेपी का शासन है, उन्होंने उन संस्थानों में अपने आरएसएस कार्यकर्ताओं को बैठाया है. उन्होंने उत्तराखंड में कई शैक्षणिक संस्थानों पर कब्जा कर लिया है और समय के साथ इन संस्थानों की हालत खराब हो गई है. इन शिक्षण संस्थानों में काफी गिरावट दर्ज की गई है. ये बातें लगातार सामने आ रही हैं और पूरे देश के लेबल पर आ रही हैं.'