देहरादूनः आगामी लोकसभा का बिगुल बजते ही सियासी गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत राजधानी में बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इस दौरान पैनल में नाम को लेकर चर्चा की गई. हालांकि बैठक से बाहर किसी भी नेता ने खुलकर बात नहीं की, लेकिन बीजेपी कार्यालय पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद बीसी खंडूड़ी की बेटी रितु खंडूड़ी ने कहा कि उनके पिता स्वस्थ हैं, वो चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी की बेटी रितु बोलीं- पिता पूरी तरह से स्वस्थ, चुनाव लड़ने के लिए हैं तैयार - पौड़ी लोकसभा सीट
पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी की बेटी रितु खंडूड़ी ने पिता को बताया पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उनका कहना है कि वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. टिकट की पहली दावेदारी उनके पिता बीसी खंडूड़ी की होगी.
गौर हो कि बीते दो-तीन साल से भुवन चंद्र खंडूड़ी की तबीयत ठीक नहीं होने की चर्चा थी. इस बीच वो बीजेपी की तमाम बैठकों, कार्यक्रमों और अपने क्षेत्र में भी कम दिखाई दिए. करीब दो सालों से राज्य से नदारद रहने वाले बीसी खंडूड़ी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं अभी इसकी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की खबरों को उनकी बेटी रितु खंडूड़ी ने सही नहीं बताया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए रितु खंडूड़ी ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब थी, लेकिन अब वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं. ऐसे में टिकट की पहली दावेदारी उनके पिता बीसी खंडूड़ी की होगी.