उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व CM बीसी खंडूड़ी का स्वास्थ्य खराब, AIIMS में भर्ती, धन सिंह रावत ने मुलाकात कर जाना हालचाल - पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी का स्वास्थ्य खराब

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. खंडूड़ी चेकअप के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुए हैं. बताया जा रहा है कि उनके परिजन भी उनके साथ एम्स में हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उनसे मुलाकात करत हालचाल जाना है.

BC Khanduri
बीसी खंडूड़ी

By

Published : Aug 18, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 7:47 PM IST

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी का स्वास्थ्य बिगड़ने की खबरें आ रही हैं. जानकारी के अनुसार भुवन चंद खंडूड़ी की तबीयत खराब होने के बाद ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए भर्ती हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उनसे मुलाकात करत हालचाल जाना है.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी कुछ स्वास्थ्य संबंधित शिकायतों के साथ ऋषिकेश एम्स में भर्ती हुए हैं. भुवन चंद्र खंडूड़ी कार्डियक की समस्या से ग्रसित हैं. इसीलिए तबीयत खराब होने के कारण उनके ऋषिकेश एम्स में पहुंचने की जानकारी है. बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी कार्डियक चिकित्सा के साथ ही कुछ दूसरी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए चिकित्सकों के सुझाव ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें:दून मेडिकल कॉलेज में लाइफ स्टाइल क्लीनिक का लोकार्पण, कैथ लैब का हुआ शिलान्यास

आपको बता दें कि बीसी खंडूरी 88 साल के हैं. बढ़ती उम्र के चलते उन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधित शिकायतें रहती हैं. लिहाजा इन्हीं समस्याओं को लेकर वो एम्स अस्पताल पहुंचे हैं. वहां चिकित्सकों की टीम उन्हें देख रही है.

Last Updated : Aug 18, 2022, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details