उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संगठन में बड़ी जिम्मेदारी के कयास के बीच PM मोदी और शाह से मिले त्रिवेंद्र - PM मोदी और शाह से मिले त्रिवेंद्र

दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उन्हें संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

Trivendra Singh Rawat
PM मोदी और शाह से मिले त्रिवेंद्र

By

Published : Aug 2, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 5:47 PM IST

देहरादून: संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के कयास के बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 2 अगस्त को अचानक दिल्ली पहुंचे और पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं से उत्तराखंड में भू-कानून को लेकर भी चर्चा की.

सूत्रों के मुताबिक निकट भविष्य में उत्तराखंड समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी उन्हें संगठन में अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है. उन्हें पार्टी में राष्ट्रीय महामंत्री या फिर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व दिए जाने की राजनीतिक गलियारों में चर्चा है. साथ ही उन्हें किसी चुनावी राज्य का प्रभारी भी बनाया जा सकता है.

दो अगस्त को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 20 मिनट की मुलाकात के दौरान उत्तराखंड के जनहित के मुद्दों और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.

पीएम से मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लगभग 45 मिनट तक बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से हुई मुलाकात के बाद कयास तेजी से लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी क्या त्रिवेंद्र सिंह रावत को संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है.

पढ़ें: त्रिवेंद्र बोले- 4 सालों के कामों पर लड़ा जाएगा आने वाला चुनाव, सीएम बदलने से पड़ता है फर्क

मार्च 2017 में मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा नेतृत्व ने चार साल का कार्यकाल पूर्ण होने से ठीक पहले 9 मार्च 2021 को पद से हटा दिया था. उस वक्त केंद्रीय नेतृत्व ने संकेत दिए थे कि पार्टी त्रिवेंद्र की क्षमता का उपयोग संगठन में कर सकती है. त्रिवेंद्र पहले भी संगठन में कई दायित्व संभाल चुके हैं. उत्तराखंड में पार्टी संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर रहे त्रिवेंद्र झारखंड के प्रदेश प्रभारी व उत्तर प्रदेश में सह प्रभारी की भूमिका भी निभा चुके हैं.

Last Updated : Aug 2, 2021, 5:47 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details