उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का किया आग्रह - Tirath Singh Rawat latest news

प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

former-chief-minister-tirath-singh-rawat-tested-corona- positive
कोरोना संक्रमित हुए पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

By

Published : Jan 16, 2022, 8:40 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 9:39 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना तेजी से फैल रहा है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीरथ सिंह रावत ने खुद इसकी जानकारी दी है. तीरथ सिंह रावत ने बताया कि बीते दिन उन्हे तेज बुखार था. जिसके बाद उन्होंने कोविड जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है.

उन्होंने बताया कि कल से ही उन्होंने सभी से मिलना-जुलना बंद कर दिया था. तीरथ सिंह रावत ने उनके संपर्क में आये लोगों से खुद को आइसोलेट करने की अपील की है. पूर्व सीएम तीरथ सिंह ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी.

पढ़ें-सीएम धामी के हल्द्वानी दौरे का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, नोटिस भेजकर मांगा जवाब

बता दें उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 2682 नए कोरोना मरीज मिले हैं. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,69,954 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,37,865 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट घटकर 91.33% हो गई है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,440 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.01% है.

Last Updated : Jan 16, 2022, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details