उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा बोले- बीजेपी विधायक सुरेश राठौर को मिली है आरएसएस से शिक्षा - former Chief Minister Harish Rawat

ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश राठौर द्वारा ज्वालापुर के के अल्पसंख्यक इलाके की तुलना पाकिस्तान से करने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधायक सुरेश राठौर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी यह शिक्षा आरएसएस की देन है.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत.

By

Published : Oct 10, 2019, 3:11 PM IST

देहरादून: बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के विवादित बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने विधायक सुरेश राठौर के शब्दों को आरएसएस की फैक्ट्री का करार दिया है.

बीजेपी विधायक सुरेश राठौर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हमला.

बता दें कि उत्तराखंड के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश राठौर ने ज्वालापुर के अल्पसंख्यक इलाके की तुलना पाकिस्तान से करते हुए क्षेत्र को टोटल पाकिस्तान बताया है. जिसके बाद से उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप में सुरेश राठौर अपने क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के काम की तारीफ कर रहे थे. इसी दौरान उनके द्वारा अल्पसंख्यक इलाके की तुलना पाकिस्तान से करने पर मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. जिसके चलते आए-दिन विधायक सुरेश राठौर को विपक्ष टिप्पणियों से निशाना बना रहा है.

ये भी पढ़े:NHM ने उत्तराखंड पर लगाया जुर्माना, राज्य को स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगा बड़ा झटका

वहीं मामले के लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि आरएसएस में जिस तरह की शिक्षा दी जा रही है यह उसी का नतीजा है. जो विधायक अपने ही निर्वाचन क्षेत्र को पाकिस्तान कह रहे हैं. वहीं हरीश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले में देखना चाहिए कि देश को विभाजन की पूर्व स्थिति में ले जाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details