उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वस्थ होकर दून लौटे हरदा, शुभचिंतकों को दिया धन्यवाद - देहरादून कांग्रेस पार्टी

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर दिल्ली एम्स से देहरादून वापस लौट आए हैं. उन्होंने इंटरनेट मीडिया में अपने स्वस्थ होने की जानकारी देते हुए एम्स की पूरी टीम और सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया है.

देहरादून
स्वस्थ होकर दून लौटे हरदा

By

Published : Apr 13, 2021, 10:03 AM IST

देहरादून:पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर दिल्ली एम्स से देहरादून वापस लौट आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया में अपने स्वस्थ होने की जानकारी देते हुए एम्स की पूरी टीम और सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया है. पूर्व

मुख्यमंत्री हरीश रावत 24 मार्च को कोरोना संक्रमित हुए थे. 25 मार्च को उनका स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें एम्स, नई दिल्ली के लिए रेफर किया गया था. तब से ही वह वहीं उपचार करा रहे थे. हालत में सुधार होने पर उन्हें शनिवार को आइसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया. इसके बाद उनकी कोरोना की फिर से जांच की गई. जिसके बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसके बाद रविवार सुबह उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

पढ़ें:उत्तराखंड में बेकाबू होता कोरोना, शादी में मेहमानों की संख्या पर पाबंदी, जानें नए नियम

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने आवास पर कुछ दिन आराम करेंगे. एम्स में भर्ती होने के दौरान उन्होंने सल्ट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के समर्थन क्षेत्रीय जनता से उन्हें जिताने की अपील भी की थी. इसके साथ ही हरीश रावत ने सल्ट उपचुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाने की इच्छा जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details