देहरादून: उत्तराखंड भाजपा के भीतर चल रहे घमासान से सबका ध्यान भले ही सत्ताधारी भाजपा पर हो, लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस के भीतर भी रार कम नहीं है. हालांकि कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत को मजबूत कर उन पर अपना हाथ रखा है, इसके बावजूद भी आगामी चुनाव को लेकर हरीश रावत की राह आसान नहीं होने वाली है.
उत्तराखंड में कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर गणेश गोदियाल और चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख के तौर पर हरीश रावत को जिम्मेदारी दी है. इससे यह साफ होता है कि उत्तराखंड में कांग्रेस हाईकमान फिलहाल हरदा पर ही मेहरबान है. मौजूदा स्थितियों से कांग्रेस के भीतर माहौल हरीश रावत के ही पक्ष में दिखाई दे रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि पार्टी के भीतर हरीश रावत के सामने चुनौतियां कम नहीं हुई हैं.
पढ़ें-गणेश गोदियाल ने कहा- बीजेपी में पक रही 'खिचड़ी', बीजेपी विधायकों के संपर्क से किया इनकार
परिवर्तन यात्रा के दौरान रामनगर में हरीश रावत खेमे को चुनौती देते रणजीत रावत के कार्यकर्ता इसका हालिया उदाहरण हैं. इसके बाद हाल ही में हरीश रावत के करीबी और उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जिस तरह राज्य में कुछ सीटों पर टिकट फाइनल होने की बात कही तो उसके जवाब में प्रीतम सिंह ने जिस तरह मोर्चा खोला उससे जाहिर होता है कि आने वाले दिनों में हरीश रावत की मुश्किलें कम नहीं होंगी.