जम्मू एंड कश्मीर में हरीश रावत देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आजकल जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हैं. हरीश रावत यहां भारत जोड़ो यात्रा के समापन में हिस्सा लेने यहां पहुंचे थे. हरीश रावत ने जम्मू कश्मीर में काम कर रहे उत्तराखंडी लोगों से मुलाकात की. हरीश रावत ने बर्फबारी के बीच उत्तराखंड के कुछ लोगों से मुलाकात की. हरीश रावत ने इन सभी का हालचाल जानते हुए उनके साथ फोटो भी खिंचवाएं.
हरीश रावत ने ट्वीटर पर उत्तराखंड़ी लोगों के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बर्फबारी के बीच उत्तराखंड के कुछ बच्चों से मुलाकात हुई एवं उनका हालचाल जाना.
पढ़ें-Bharat jodo Yatra concludes: जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन, खड़गे बोले- नफरत के खिलाफ आवाज उठाने के लिए निकाली गई
बता दें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पूरी हो गई. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई इस यात्रा ने करीब 3570 किमी का सफर तय किया. इस यात्रा ने करीब 3570 किमी का सफर तय किया है. कुल 146 दिन के इस सफर में राहुल ने 14 राज्यों की सीमाओं को छुआ है.
इनमें तमिलनाडु के कन्याकुमारी से केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं. भारत जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर कांग्रेस के सभी बड़े नेता श्रीनगर में जुटे. उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर शामिल हुए. इस दौरान हरीश रावत राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाते भी नजर आये