देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस में पार्टी के शीर्ष नेताओं की नाराजगी लगातार सामने आ रही है. पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने करीब तीन साल बाद भी प्रदेश कार्यकारिणी का गठन ना होने पर नाराजगी जताई है. हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि अब तक कार्यकारिणी का गठन ना होना बेहद गंभीर बात है. उनका कहना है कि अब तक टीम का गठन ना होने से राज्य में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी बीजेपी का मुकाबला करने में असफल हो सकती है.
बता दें कि 11 मई 2017 को प्रीतम सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभाला था. तब विधानसभा चुनावों में करारी हार की वजह से पार्टी हाईकमान ने तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को हटाते हुए प्रीतम की ताजपोशी की थी, लेकिन प्रीतम ने तत्काल नई टीम बनाने के बजाय किशोर की टीम को ही बरकरार रखा था.
पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट. यह भी पढ़ें:नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कर्नाटक क्रिकेट संघ का एक और 'गो ग्रीन' प्रोजेक्ट
जिसके बाद से करीब पांच बार कार्यकारिणी का खाका बन चुका है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय कैंप के दबाव और इस बीच हुए चुनावों के कारण यह मामला लटकता जा रहा है. वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष का मानना है की नई कार्यकारिणी का गठन जल्द से जल्द किया जाएगा.
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह पर भी कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी में संभवत: अनुभवहिनता है. जिससे वो अबतक ना तो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं और न ही पार्टी को मजबूत करने पर कोई ध्यान दे रहे हैं. जिससे पार्टी को नुकसान हो सकता है.