उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एम्स ऋषिकेश से बिना इलाज कराये लौटे पूर्व काबीना मंत्री, लगाए गंभीर आरोप - पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने एम्स ऋषिकेश को लेकर खड़े किये सवाल

पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने एम्स ऋषिकेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े किये हैं. साथ ही उन्होंने एम्स के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं.

former-cabinet-minister-mohan-singh-rawat-has-made-many-serious-allegations-against-aiims-rishikesh
एम्स ऋषिकेश से आधी लौट बिना इलाज कराये लौटे पूर्व काबीना मंत्री

By

Published : Dec 12, 2021, 5:32 PM IST

ऋषिकेश: स्वास्थ सेवाओं को लेकर लगातार विवादों में रहने वाला एम्स ऋषिकेश पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता मोहन सिंह रावत गांववासी के निशाने पर है. आरोप है कि इलाज के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ डॉक्टरों ने दुर्व्यवहार किया है. आरोप है कि सिफारिश के बावजूद उन्हें प्राइवेट वॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया गया.

जिससे नाराज होकर पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत ने इलाज बीच में छोड़ अपने मित्र के घर शरण ली. सुबह एम्स की पोल खोलने के लिए उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ सेवाओं को लेकर लोगों की उम्मीदों पर एम्स खरा नहीं उतर रहा है.

पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने एम्स ऋषिकेश को लेकर खड़े किये सवाल

स्थानीय जनप्रतिनिधियों विधायकों और सांसदों को बिगड़ती स्वास्थ सेवाओं की ओर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि वह मामले में भारत सरकार को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा से अवगत कराएंगे, वहीं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए भी मांग करेंगे.

पढ़ें-फिर एक बार अनशन की राह पर मातृ सदन, गंगा में खनन के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे स्वामी शिवानंद

पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत ने बताया शनिवार की सुबह चक्कर आने और शुगर बढ़ने की वजह से वह राजधानी देहरादून से अपना इलाज कराने एम्स ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान इमरजेंसी में उन्हें भर्ती किया गया. कई ब्लड सैंपल टेस्ट के लिए लेने के बाद डॉक्टरों ने उनको सिटी स्कैन कराने की सलाह दी. आरोप है कि सीटी स्कैन होने के बाद रिपोर्ट उनको 3 दिन देने की बात कही गई. उन्होंने सवाल खड़ा किया कि इमरजेंसी में भर्ती मरीज को यदि रिपोर्ट 3 दिन बाद मिलेगी तो उसका इलाज आखिर कैसे शुरू होगा?

पढ़ें-उत्तराखंड@21: वादों को पूरा करने में 21 साल भी पड़े कम, जनता को दिखाए गए 'हसीन' सपने

उन्होंने कहा इमरजेंसी इलाज के दौरान उन्होंने अपने साथ मौजूद पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए प्राइवेट वॉर्ड उपलब्ध कराने की अपील की. डॉक्टर की सिफारिश के बावजूद उन्हें प्रशासन ने प्राइवेट वॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया. उन्हें जनरल वार्ड में भर्ती कर दिया गया. जहां हार्ट की बीमारी से पीड़ित उनकी पत्नी को बैठने तक के लिए स्टूल नहीं मिला.

बेड पर सर्दी के समय में ओढ़ने के लिए कंबल तक नहीं दिया गया. कहने के बाद भी एम्स स्टाफ ने उनकी नहीं सुनी. साथ ही उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. मजबूरी में उन्हें रात 10 बजे एम्स छोड़कर अपने मित्र के घर शरण लेनी पड़ी. वहीं, मामले में एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरिश मोहन थपलियाल ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है. डिस्चार्ज समरी देखने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details