उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हीरा सिंह बिष्ट ने की किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों की निंदा, आंदोलन की चेतावनी दी - केंद्र सरकार

उधम सिंह नगर जिले में लाखों किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच करने जा रहे किसानों पर मुकदमा दर्ज किए जाने से कांग्रेस पार्टी ने किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.

uttarakhand isan andolan
हीरा सिंह बिष्ट

By

Published : Dec 27, 2020, 6:54 PM IST

देहरादून:उधम सिंह नगर मैं किसानों के दिल्ली कूच के दौरान राज्य सीमा पर बैरिकेडिंग तोड़ने, अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात किसानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू की है. किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों की कांग्रेस पार्टी ने तीखी निंदा की है. पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कांग्रेस हमेशा किसानों और मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए.

हीरा सिंह बिष्ट ने की किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों की निंदा.

बिष्ट का कहना है कि देश के लाखों किसानों के समर्थन में दिल्ली जा रहे उधम सिंह नगर की किसानों को जबरन डंडे के बल पर रोक दिया गया. उन पर झूठे मुकदमे लगा दिए गए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पूरे देश में किसानों के समर्थन में आंदोलन चल रहा है. उसी तरह से प्रदेश में भी किसानों के उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा.

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों को डरा धमका कर आंदोलन खत्म करने का दबाव डाल रही है, जिसकी कांग्रेस को निंदा करती है. जो किसान इतनी कठिनाई और ठंड सहने के बाद भी अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसे अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना रही है, ताकि किसान टूट जाएं.

पढ़ें- 24 साल से फरार दाऊद का सहयोगी अब्दुल मजीद कुट्टी जमशेदपुर से गिरफ्तार

बता दें, रविवार को किसानों के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हुए हैं, तो वहीं, दिल्ली से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर किसानों की मांगों का समर्थन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details