देहरादून:उधम सिंह नगर मैं किसानों के दिल्ली कूच के दौरान राज्य सीमा पर बैरिकेडिंग तोड़ने, अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात किसानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू की है. किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों की कांग्रेस पार्टी ने तीखी निंदा की है. पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कांग्रेस हमेशा किसानों और मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए.
बिष्ट का कहना है कि देश के लाखों किसानों के समर्थन में दिल्ली जा रहे उधम सिंह नगर की किसानों को जबरन डंडे के बल पर रोक दिया गया. उन पर झूठे मुकदमे लगा दिए गए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पूरे देश में किसानों के समर्थन में आंदोलन चल रहा है. उसी तरह से प्रदेश में भी किसानों के उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा.