उत्तराखंड

uttarakhand

", "articleSection": "state", "articleBody": "ऋषिकेश एम्स में रविवार रात 8.45 बजे इलाज के दौरान पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत का निधन हो गया है.देहरादून: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत का निधन हो गया है. 11 अप्रैल को बची सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और तबीयत बिगड़ने पर ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया था. जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बची सिंह रावत फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे. बची सिंह रावत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दुख जताया है. शनिवार को उन्हें फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण हल्द्वानी से हेलीकॉप्टर द्वारा एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि रविवार रात उनकी हालत अचानक और बिगड़ गई. इस दौरान उनकी पत्नी और बेटा भी उनके साथ थे. वह फेफड़ों में संक्रमण से ग्रसित थे. एम्स आईपीडी में संस्थान के पल्मोनरी मेडिसिन व जनरल मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा था, जहां इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. चिकित्सको ने उन्हें सीपीआर दिया, लेकिन 8.47 मिनट पर उन्होंने दम तोड़ दिया. निधन के बाद उनका कोरोना सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार सुबह तक आएगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री बच्ची सिंह रावत जी के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मेें स्थान दें, और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें। ॐ शांति!— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 18, 2021 बता दें कि बची सिंह रावत 4 बार सांसद रहे चुके हैं. वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री भी थे. बची के निधन से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने बची दा के निधन को बड़ी क्षति बताया है.पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा- भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बची सिंह रावत जी के निधन से बहुत दु:ख पहुंचा हैं. उनका पूरा जीवन जनहित और देशहित में समर्पित रहा. शोक इस घंड़ी में उनके परिजनों और शुभचितकों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने भी बची सिंह रावत के निधन पर दुख जताया है. पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री तथा उत्तराखंड एवं उ.प्र. सरकार में भी मंत्री रहे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय बची सिंह रावत जी के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ, भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मेें स्थान दें एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें।।ॐ शांति ॐ pic.twitter.com/ujFdT9UlKv— Dr.Dhan Singh Rawat (@drdhansinghuk) April 18, 2021 मसूरी विधायक और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी बची सिंह रावत के निधन को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया. भाजपा उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री बची सिंह रावत जी के आकस्मिक निधन पर मैं गहन संवेदना व्यक्त करता हूँ। भगवान पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/edDHkIFSmi— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) April 18, 2021 वहीं, नैनीताल-उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने भी ट्वीट कर बची सिंह रावत के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है. मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि वह स्वर्गीय श्री बची सिंह रावत जी को अपने श्री चरणों में स्थान देते हुए उनके परिवारजनों तथा समर्थकों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.!— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) April 18, 2021 पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में बैरागी कैंप के संतों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएंवरिष्ठ भाजपा नेता बची सिंह रावत उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. पिछली सरकारों में वह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. वह मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के पाली गांव का रहने वाले थे और वर्तमान में वह हल्द्वानी में रहते थे.", "url": "https://www.etvbharat.com/hindi/uttarakhand/state/dehradun/former-bjp-state-president-bachi-singh-rawat-passed-away/uttarakhand20210418215518276", "inLanguage": "hi", "datePublished": "2021-04-18T21:55:20+05:30", "dateModified": "2021-04-19T07:00:14+05:30", "dateCreated": "2021-04-18T21:55:20+05:30", "thumbnailUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11453203-thumbnail-3x2-gfd.jpg", "mainEntityOfPage": { "@type": "WebPage", "@id": "https://www.etvbharat.com/hindi/uttarakhand/state/dehradun/former-bjp-state-president-bachi-singh-rawat-passed-away/uttarakhand20210418215518276", "name": "पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत का निधन, PM मोदी और CM तीरथ ने जताया शोक", "image": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11453203-thumbnail-3x2-gfd.jpg" }, "image": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11453203-thumbnail-3x2-gfd.jpg", "width": 1200, "height": 675 }, "author": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com/author/undefined" }, "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat Uttarakhand", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/static/assets/images/etvlogo/hindi.png", "width": 82, "height": 60 } } }

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत का निधन, PM मोदी और CM तीरथ ने जताया शोक - बची सिंह रावत का निधन

ऋषिकेश एम्स में रविवार रात 8.45 बजे इलाज के दौरान पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत का निधन हो गया है.

former-bjp-state-president-bachi-singh-rawat-passed-away
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत का निधन

By

Published : Apr 18, 2021, 9:55 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 7:00 AM IST

देहरादून: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत का निधन हो गया है. 11 अप्रैल को बची सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और तबीयत बिगड़ने पर ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया था. जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बची सिंह रावत फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे. बची सिंह रावत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दुख जताया है.

शनिवार को उन्हें फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण हल्द्वानी से हेलीकॉप्टर द्वारा एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि रविवार रात उनकी हालत अचानक और बिगड़ गई. इस दौरान उनकी पत्नी और बेटा भी उनके साथ थे. वह फेफड़ों में संक्रमण से ग्रसित थे. एम्स आईपीडी में संस्थान के पल्मोनरी मेडिसिन व जनरल मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा था, जहां इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. चिकित्सको ने उन्हें सीपीआर दिया, लेकिन 8.47 मिनट पर उन्होंने दम तोड़ दिया. निधन के बाद उनका कोरोना सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार सुबह तक आएगी.

बता दें कि बची सिंह रावत 4 बार सांसद रहे चुके हैं. वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री भी थे. बची के निधन से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने बची दा के निधन को बड़ी क्षति बताया है.

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा-

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बची सिंह रावत जी के निधन से बहुत दु:ख पहुंचा हैं. उनका पूरा जीवन जनहित और देशहित में समर्पित रहा. शोक इस घंड़ी में उनके परिजनों और शुभचितकों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने भी बची सिंह रावत के निधन पर दुख जताया है.

मसूरी विधायक और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी बची सिंह रावत के निधन को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया.

वहीं, नैनीताल-उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने भी ट्वीट कर बची सिंह रावत के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है.

पढ़ें-हरिद्वार कुंभ में बैरागी कैंप के संतों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

वरिष्ठ भाजपा नेता बची सिंह रावत उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. पिछली सरकारों में वह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. वह मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के पाली गांव का रहने वाले थे और वर्तमान में वह हल्द्वानी में रहते थे.

Last Updated : Apr 19, 2021, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details