उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव का निधन, CM ने परिजनों को दी सांत्वना - त्रिवेंद्र सरकार के उड्डयन सलाहकार दीप श्रीवास्तव का निधन

पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सरकार में उड्डयन सलाहकार रहे कैप्टन दीप श्रीवास्तव का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. सीएम तीरथ ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.

dehradun
देहरादून

By

Published : May 19, 2021, 11:57 AM IST

देहरादूनःपूर्व उड्डयन सलाहकार दीप श्रीवास्तव का निधन हो गया है. कैप्टन दीप श्रीवास्तव के निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अस्पताल पहुंचे. उन्होंने दीप श्रीवास्तव के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में उड्डयन सलाहकार बनाए गए दीप श्रीवास्तव ने देहरादून के सीएमआई अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कैप्टन दीप श्रीवास्तव का निधन हार्ट अटैक से बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःICMR ने प्लाज्मा थेरेपी को प्रोटोकॉल से हटाया, उत्तराखंड पुलिस बचा चुकी है 150 लोगों की जान

दरअसल दीप श्रीवास्तव सीएमआई अस्पताल में स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत पर भर्ती हुए थे. अचानक हार्ट अटैक आने के चलते उनका निधन हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण में सलाहकार नियुक्त किया था. दीप श्रीवास्तव भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी रहे थे. कैप्टन दीप श्रीवास्तव टाटा स्टील और सेल सहित कई कंपनियों में पायलट भी रह चुके थे. उनके इसी अनुभव को देखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें सलाहकार बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details