देहरादून: पूर्व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा (Former Air Chief Marshal Birender Singh Dhanova) ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान पूर्व एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा ने सीएम को स्मृति चिन्ह स्वरूप एक पौधा भेंट किया. इस दौरान दोनों लोगों के बीच उत्तराखंड की सुरक्षा स्थिति को लेकर चर्चा भी हुई.
बता दें कि बीरेंद्र सिंह धनोवाभारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के 25वें सेनाध्यक्ष थे. उन्होंने 31 दिसंबर 2016 को पद ग्रहण किया था और 30 सितंबर 2019 को इनका कार्यभार समाप्त हो गया था. 1999 में हुए कारगिल युद्ध (kargil war) के दौरान धनोवा, जमीन पर हमले करने वाली अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर थे. उनके नेतृत्व में स्क्वाड्रन ने ऊंचे इलाकों में रात में बमबारी के नए तरीकों का उपयोग किया था.