देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 2017 में आयोजित टेक्नीशियन पद की परीक्षा में फर्जीवाड़ा मामले में SIT का गठन किया गया है. मामले में चयन आयोग के अनु सचिव द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर 6 अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है.
क्या है मामला ?
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वर्ष 2017 में टेक्नीशियन ग्रेड 2 पद के लिए लिखित परीक्षा देहरादून में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा पत्र का परिणाम फरवरी 2019 को आयोग द्वारा जारी किया गया. परिणाम जारी होने के बाद आयोग को शिकायत मिली की कुछ अभ्यर्थियों के उत्तर पत्रक (ओएमआर शीट) में परीक्षा अवधि के बाद छेड़छाड़ की गई है. आयोग ने शिकायत के आधार पर जब उत्तर पत्र की कॉपी का मिलान आरोपित अभ्यर्थियों के मूल उत्तर पत्र से की तो छेड़छाड़ की पुष्टि हुई. जांच के आधार पर चयन आयोग ने डालनवाला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 6 अभ्यर्थियों के खिलाफ चयन आयोग में नौकरी पाने के नाम पर परीक्षा पत्र के मूल कॉपी से छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.