उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश व्यापार महासंघ का हुआ गठन, सदस्यता अभियान जारी - Solve the problems of traders

व्यापारियों ने ऋषिकेश व्यापार महासंघ के नाम से चौथा संगठन खड़ा कर दिया है. महासंघ से जुड़े व्यापारियों का दावा है कि अलग-अलग संगठन होने से सभी व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है, इसलिए वर्तमान समय की मांग को देखते हुए महासंघ का गठन जरूरी है.

ऋषिकेश
ऋषिकेश व्यापार महासंघ का हुआ गठ

By

Published : Dec 6, 2020, 3:51 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 4:34 PM IST

ऋषिकेश: तीन व्यापारिक संगठनों को मिलाकर महासंघ बनाने का सपना कुछ व्यापारियों का पूरा नहीं हो सका, लेकिन व्यापारियों ने ऋषिकेश व्यापार महासंघ के नाम से चौथा संगठन शहर में खड़ा कर दिया है. संगठन की मजबूती के लिए फिलहाल शहर में व्यापारियों का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद चुनाव प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी, जिसमें जीत हासिल करने वाले व्यापारी को संगठन की बागडोर सौंपी जाएगी.

ऋषिकेश व्यापार महासंघ का हुआ गठ

ये भी पढ़ें:रुड़की: गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़ा सेना का गेट, पथराव से कई लोग घायल

इस संबंध में ऋषिकेश व्यापार महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल ने अपने सहयोगी व्यापारियों के साथ मिलकर एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मौके पर उन्होंने महासंघ बनाने की मंशा भी उजागर की. महासंघ से जुड़े व्यापारियों का दावा है कि अलग-अलग संगठन होने से सभी व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है, इसलिए वर्तमान समय की मांग को देखते हुए महासंघ का गठन जरूरी है.

बता दें कि कुछ दिनों से व्यापारी लगातार शहर के तीन बड़े संगठनों को मिलाकर महासंघ बनाने के प्रयास में जुटे हुए थे. इसके लिए कई दौर की व्यापारियों की बैठकें भी चली, लेकिन एक राय नहीं होने के कारण तीनों संगठनों को मिलाकर एक महासंघ का गठन नहीं हो सका.

Last Updated : Dec 6, 2020, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details