देहरादूनःउत्तराखंड के आईएएस अधिकारियों की फोटो व्हाट्सएप के डीपी पर लगाकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. अभी तक उत्तराखंड में 2 अधिकारियों के फोटों का इस्तमाल कर फर्जीवाड़ा करने की सूचनाएं मिली है. मंलगवार को एक ओर मामला सामने आया है. खास बात ये है कि ये फर्जीवाड़ा एक ही व्हाट्सएप नंबर 7076522681 से हो रहा है.
व्हाट्सएप पर IAS अधिकारियों की फोटो लगाकर किया जा रहा फर्जीवाड़ा, कोलकाता से हो रहीं हरकतें - हरीश चंद्र सेमवाल
उत्तराखंड के आईएएस अधिकारियों की फोटो व्हाट्सएप के डीपी पर लगाकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. अभी तक उत्तराखंड में 2 अधिकारियों के फोटों का इस्तमाल कर फर्जीवाड़ा करने की सूचनाएं मिली है.
मंगलवार को देहरादून नगर निगम के नगर आयुक्त आईएएस मनुज गोयल की तस्वीर लगाकर व्हाट्सएप नंबर से फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. इससे पहले भी उत्तराखंड शासन के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल ने इस संबंध शिकायत की थी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड HC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों के लिए जारी विज्ञप्ति को किया निरस्त
उनका कहना था कि किसी व्यक्ति द्वारा उनकी फोटो लगाकर फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, पुलिस का कहना है कि नंबर कोलकाता में किसी जगह पर एक्टिव है. वहीं से यह सारी हरकतें की जा रही है. ृ