उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेशः घर में घुसे सांप देखकर लोगों के छूटे पसीने, वन कर्मचारियों ने किया रेस्क्यू - घर में घुसा सांप

ऋषिकेश में बुधवार को एक घर में एक विशालकाय सांप घुस गया. जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया.

Rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Jun 2, 2021, 11:00 PM IST

ऋषिकेशः तीर्थनगरी ऋषिकेश में बुधवार को एक घर में एक विशालकाय सांप घुस गया. जिसे देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. सांप की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वनकर्मी ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा.

दरअसल, हरिद्वार रोड पर स्थित एक घर के अंदर अचानक धामन सांप दिखाई देने से परिवार में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया. जानकारी के मुताबिक धामन सांप विषविहीन होता है. गंगा का किनारा होने के कारण यह सांप आसपास के घरों में पहुंच जाता है. इस प्रजाति के सांप का मुख्य भोजन छोटे सांप और मेंढक होते हैं. शरीर की बनावट के हिसाब से यह सांप बेहद डरावने लगते हैं. जिसकी वजह से लोग सांप को देखते ही डर जाते हैं.

घर में घुसे सांप देखकर लोगों के छूटे पसीने

ये भी पढ़ेंः भागीरथी नदी में बहीं 68 भेड़ और बकरियां, 11 पशुओं के शव बरामद

वन कर्मचारी राजबहादुर ने बताया कि सांप का रेस्क्यू कर लिया गया है. जिसे जंगल में छोड़ा जाएगा. बताया कि इन दिनों उमस होने की वजह से पूरे शहर में प्रतिदिन 20 से अधिक घरों में सांप घुसने की सूचना मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details