उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्कर को किया गिरफ्तार, 4 आरोपी मौके से फरार

वन प्रभाग की टीम ने आरक्षित वन क्षेत्र से पेड़ों की अवैध तस्करी करने पर अभियुक्त महेंद्र सिंह पुत्र सोहन लाल सैनी निवासी ग्राम बरोटीवाला पांवटा को गिरफ्तार किया है. वहीं, 4 अभियुक्त मौके से फरार हो गए. अभियुक्त के पास से 2 कार, पावर चैन कटर, एक देशी तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

By

Published : Apr 13, 2019, 11:41 PM IST

वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्कर को किया गिरफ्तार.

विकासनगर: शिमला बाई पास मार्ग पर कालसी वन प्रभाग की टीम ने एक वन तस्कर को गिरफ्तार किया है. वन तस्कर के पास से 4 तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं, 4 तस्कर मौके से फरार हो गए.

वन प्रभाग की टीम ने आरक्षित वन क्षेत्र से पेड़ों की अवैध तस्करी करने पर अभियुक्त महेंद्र सिंह पुत्र सोहन लाल सैनी निवासी ग्राम बरोटीवाला पांवटा को गिरफ्तार किया है. वहीं, 4 अभियुक्त मौके से फरार हो गए. अभियुक्त के पास से 2 कार, पावर चैन कटर, एक देशी तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्कर को किया गिरफ्तार.

रेंजर पूजा रावल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी ने फरार 4 अभियुक्तों के संबंध में जानकारी दी है. आरोपी बिंदर सिंह निवासी राइयांवाला(हिमाचल प्रदेश), सेपी निवासी ग्राम राइयांवाला, अरुण कुमार उर्फ कालू निवासी ग्राम नवादा, इंतजार निवासी ग्राम रामपुर की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details