उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन रेंज अधिकारी ने जरूरतमंदों को वितरित किया राशन, लोगों से की ये अपील

मसूरी में वन रेंज अधिकारी अमित कैंतुरा जरूरतमंदों को राशन वितरित कर रहे हैं. अमित कैंतुरा ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

forest-range-officer-distributed-ration-to-the-needy-appealed-to-the-people
वन रेंज अधिकारी ने जरूरतमंदों को वितरित किया राशन

By

Published : Jun 8, 2021, 2:37 PM IST

मसूरी:जौनपुर वन रेंज अधिकारी अमित सिंह कैंतुरा ने थत्यूड़ ढाणा में बेरोजगारों, अनाथ और जरूरतमंदों को राशन वितरित किया. अमित कैंतुरा अपने वेतन से जरूरतमंदों को राशन वितरित कर रहे हैं.

कोरोना से जहां लोग जूझ रहे हैं वहीं जौनपुर वन रेंज अधिकारी अमित सिंह कैंतुरा जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. अमित सिंह कैंतुरा ने जरूरतमंदों को राशन वितरित कर हर संभव मदद करने की बात कही है.

वन रेंज अधिकारी अमित कैंतुरा जरूरतमंदों को राशन वितरित कर रहे हैं

अमित कैंतुरा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण संपूर्ण देश में भय का माहौल बना हुआ है, जिससे हमारा प्रदेश भी अछूता नहीं रहा है.

सहायता की मिसाल पेश कर रहे हैं वन रेंज अधिकारी अमित कैंतुरा

पढ़ें-आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारी, कोविड कर्फ्यू खत्म करने की मांग

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. ऐसे संकट के क्षणों में गरीब, बेरोजगार और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आकर हरसंभव मदद करनी चाहिए. इस दौरान उन्होने लोगों से सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइलाइन पालन करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details