देहरादून:वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने देहरादून आईटी पार्क स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें प्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई. साथ ही प्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण करने और रोड मैप बनाने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिए गए.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक में मंत्री हरक सिंह ने सर्वप्रथम बोर्ड के ढांचे तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही बोर्ड में रिक्त चल रहें पदों को तत्काल भरने के आदेश दिए. वहीं, बैठक में ठोस अपशिष्ट निर्माता कंपनियों को प्रदूषण नियंत्रण हेतु चिन्हित करने के भी निर्देश दिए गए. ताकि प्रदूषण नियंत्रण व निस्तारण में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जा सके. साथ ही उन्होंने कोटद्वार स्थित जसोदरपुर स्टील फैक्ट्री का भी निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.