ऋषिकेशःदुनियाभर में मशहूर बैंड बीटल्स के गुरु महर्षि महेश योगी के आश्रम चौरासी कुटिया को अब और ज्यादा विकसित किया जाएगा. वन महकमा इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने में जुट गया है. आश्रम को सजाने-संवारने के लिए विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल ना सिर्फ गंभीर हैं, बल्कि उन्होंने निरीक्षण कर अधिकारियों को इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं.
वन मंत्री ने किया चौरासी कुटिया का निरीक्षण, 'विरासत को बरकरार रखने के लिए किया जाएगा विकसित' - सुबोध उनियाल ने चौरासी कुटिया आश्रम का निरीक्षण किया
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने चौरासी कुटिया आश्रम का निरीक्षण किया. सुबोध उनियाल ने कहा कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से घिरे आश्रम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ज्यादा पहचान दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
स्वर्गाश्रम स्थित चौरासी कुटिया आश्रम का मंगलवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने निरीक्षण किया. उन्होंने आश्रम में बनी कुटियाओं के साथ संजोकर रखे गए बीटल्स और महर्षि महेश योगी की यादों को भी चित्रों के माध्यम से देखा. राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से घिरे आश्रम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ज्यादा पहचान दिलाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि महर्षि महेश योगी और चौरासी कुटिया को दुनिया जानती है.
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि चौरासी कुटिया हमारी धरोहर है और इसकी सांस्कृतिक विरासत को बरकरार रखते हुए इस को विकसित किया जाएगा. खासकर बीटल्स की वजह से यह आश्रम और ज्यादा मशहूर है. आश्रम के मौजूदा स्वरूप को बरकरार रखते हुए इसके विकास के लिए विभाग पूरी तरह से गंभीर है. दुनियाभर के लोगों के आकर्षण का केंद्र चौरासी कुटिया आश्रम हमारी पहचान बने, इसके लिए सरकार हर मुमकीन कोशिश करने में जुटी है. जल्द ही आश्रम को और डवलप करने पर काम शुरू किया जाएगा.