देहरादून: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) पर सुभाष रोड स्थित एक होटल में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास (Women Empowerment and Child Development) की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वन मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे. उन्होंने कहा कि पंचायती राज में जब से महिला को आरक्षण मिला है, तब से इस क्षेत्र में शिक्षित महिलाएं सामने आ रही हैं. शिक्षित महिलाओं में काम करने की लगन ज्यादा होती है, जिसका फायदा निश्चित रूप से मिल रहा है.
इस दौरान उन्होंने महिलाओं के सर्वांगीण विकास पर बल दिया. उन्होंने कहा कोई भी भी ध्येय तब तक संभव नहीं हो सकता, जब तक महिलाएं संपन्न ना हो जाएं. मानव जीवन में महिला और पुरुष का मजबूत होना ही संपूर्णता की प्राप्ति कही जा सकती है. अगर कोई भी पक्ष कमजोर रहा तो संपूर्णता की प्राप्ति नहीं की जा सकती है.
वहीं, वन मंत्री सुबोध उनियाल (Forest Minister Subodh Uniyal) प्रदेश के जंगल वनाग्नि के कारण धू-धू कर जल रहे हैं, पर्वतीय जिलों से रोजाना वनों में आग लगने की घटनाएं (incidents of forest fires) सामने आ रही हैं. जंगलों को आग से बचाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. आग काफी हद तक कंट्रोल हुई है. सरकार ने पहली बार जिलाधिकारी को भी वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए इन्वॉल्व किया है. उन्हें कहा सभी जिला अधिकारी डीएफओ के साथ तालमेल बैठा कर आग लगने की घटनाओं पर अंकुश लगाएं.