ऋषिकेश:प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत एक कार्यक्रम के दौरान ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में हरीश रावत पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि हरीश रावत को अब पूजा-पाठ में ध्यान लगाना चाहिए. अब आगे की पारी खेलने का वक्त हमारा है.
पढ़ें- विधायक प्रदीप बत्रा के घर व्यापारियों का हंगामा, गलत तरीके से दुकान आवंटन का आरोप
हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर चुटकी लेते हुए कहा कि हरदा कुछ अधिक ही एक्सपर्ट हैं. यही कारण है कि वह विधानसभा चुनाव में दोनों सीटों से गच्चा खा गए. हरक यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे भी हरीश रावत की खिंचाई करते हुए कहा कि हरीश रावत कितने एक्सपर्ट हैं वह 23 मई को पता चल जाएगा.
हरीश रावत के राजनीतिक सफर का अंत बताते हुए वन मंत्री ने कहा कि अब हरीश रावत को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए और अपना सारा ध्यान पूजा पाठ में लगाना चाहिए क्योंकि अब उनकी पारी का अंत हो गया है और नई पारी खेलने का समय हमारा आ चुका है.