देहरादून:भारतीय जनता पार्टी अनुशासित पार्टी के तौर पर जानी जाती है. लेकिन उत्तराखंड बीजेपी के नेताओं ने पार्टी की साख पर बट्टा लगाने का काम किया है. अभी चैंपियन और देशराज कर्णवाल का विवाद ठीक से सुलझ भी नहीं पाया था कि अब वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बगावती तेवर दिखाए हैं. यहां गौर करने वाली बात ये वहीं नेता हैं जो कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं.
पढ़ें- पांवली कांठा बुग्याल के नैसर्गिक सौंदर्य को देख झूम उठे सैलानी, कहा जाता है हिमालयी स्वर्ग
हाल ही में विधायक देशराज कर्णवाल और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रहे विवाद में भी कांग्रेस से आए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई कर रही है. पहले उमेश शर्मा का भी बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किए जाने का मामला सामने आ चुका है. कुल मिलाकर कांग्रेस परिपाटी से जुड़े बीजेपी नेता अब पार्टी के लिए चुनौती बन गए हैं.
उत्तराखंड बीजेपी इन दिनों अपने ही नेताओं की अनर्गल बयानबाजी से बैकफुट पर आ गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह सभी नेता पार्टी के विधायक और मंत्री हैं, जिससे पार्टी को इन नेताओं पर कार्रवाई करने से पहले सोचना पड़ रहा है.