ऋषिकेशः परमार्थ निकेतन के गंगा तट पर पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए मानस कथा का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री हरक सिंह रावत ने शिरकत की. इस दौरान वन मंत्री ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण और नदियों को बचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी राम भक्तों को पर्यावरण संरक्षण के लिए एक साथ जुड़कर काम करना चाहिए. जिससे धरती को बचाये जा सके.
तीर्थनगरी के परमार्थ निकेतन में लोगों को पर्यावरण और नदियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए भागवत कथा का आयोजन किया गया. सोमवार को भागवत कथा में पहुंचे उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि वनों की रक्षा और वृक्षारोपण के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए. इसके साथ ही पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को बढ़ाना होगा. गंगा नदी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए भी आगे आने की जरूरत है. जिससे आने वाले समय में सभी लोग खुले वातावरण में खुली सांस ले सकें.