उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Bulldozer Action: डोईवाला में वन गुर्जरों की झोपड़ियों पर चला बुलडोजर, 155 बीघा वन भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त

Forest land encroachment डोईवाला में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध रूप से जंगल की जमीन पर कब्जा कर रह रहे वन गुर्जरों से सैकड़ों बीघा जमीन खाली करवाई गई है. वन विभाग का दावा है कि जंगल में जहां भी अतिक्रमण होगा, उस जमीन को खाली कराया जायेगा. Van Gurjars in Doiwala

Forest land encroachment
डोईवाला समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2023, 3:07 PM IST

डोईवाला:उत्तराखंडमेंजंगल की जमीन पर अतिक्रमण कर रह रहे वन गुर्जरों से जमीन खाली करवाई जा रही है. इसी कड़ी में देहरादून जिले के डोईवाला में वन विभाग ने कार्रवाई की. डोईवाला में दो स्थानों पर वन विभाग ने कार्रवाई की है. वन विभाग ने 155 बीघा जंगल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है. वन विभाग का कहना है कि आगे भी अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रहेगा.

वन गुर्जरों से सरकारी भूमि मुक्त कराई: लंबे समय से जंगल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले वन गुर्जरों पर वन विभाग ने कार्रवाई की है. जेसीबी मशीन से झोपड़ियों को हटाया गया है. डोईवाला के बनबाह बीट एक और नवादा में यह कार्रवाई की गई है. लगभग 155 बीघा जमीन को वन गुर्जरों के अतिक्रमण से मुक्त किया गया है. लच्छीवाला रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है. जहां पर भी अतिक्रमण होगा, उस जगह को खाली कराया जायेगा.

गुर्जरों ने वन भूमि पर किया था कब्जा:रेंज अधिकारी ने बताया कि एक दिन पहले डोईवाला के बनबाह बीट एक में कार्रवाई की गई, जहां वन गुर्जरों द्वारा जंगल की जमीन पर कब्जा किया गया था. वन विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 125 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. अब सोमवार को डोईवाला के नवादा क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाया गया. सोमवार को 30 बीघा जमीन को खाली कराया गया है. खाली कराई गई जमीन पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर तेज होगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, अब इन क्षेत्रों में होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

वन गुर्जरों के कब्जे से 155 बीघा जमीन मुक्त:वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि दोनों स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 155 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. वन गुर्जरों को चेतावनी दी गई है कि अगर मुक्त कराई गई जमीन पर दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो वन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जहां पर भी वन गुर्जरों द्वारा अतिक्रमण किया गया है उन सभी जगहों को खाली कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बाघ की खाल-हड्डी तस्करी मामले में 2 वन गुर्जर गिरफ्तार, अब तक 7 अरेस्ट, जल्द होगा बड़ा खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details