उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाओं के अभाव में वन गुर्जर, सरकारी उपेक्षा का झेल रहे दंश - विकासनगर में गुज्जरों के हाल

विकासनगर के धोलातप्ड गांव में लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं. वहीं, सरकार से लाख गुहार लगाने के बाद भी उन्हें कोई सुविधा न मिल सकी है.

vikasnagar
मूलभूत सुविधाओं के अभाव में वन गुर्जर

By

Published : Feb 15, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 4:14 PM IST

विकासनगर: आजादी के दशकों साल बाद भी प्रदेश में कई ऐसे गांव हैं जो आज भी विकास की राह ताक रहे हैं. कुछ ऐसा ही हाल वन गुर्जरों का भी है जो सरकार की उदासीनता का दंश झेलने को मजबूर हैं. ऐसा ही हाल सरकार की नजरअंदाजी का शिकार हुए कुल्हाल ग्राम पंचायत की धोलातप्ड बस्ती का है, जहां लोग शौचालय, पक्के आवास और चिकित्सा सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहे हैं.

धोलातप्ड बस्ती में रहने वाले लगभग 60 परिवार मूलभूत सुविधाओं की आस लगाए बैठे हैं. वहीं, यहां एक उबड़ खाबड़ मार्ग है, इस वजह से यहां के लोगों की रोजमर्रा के काम भी प्रभावित होते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस रास्ते पर सफर तय करने के दौरान कई बार यहां के लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं. 40 सालों से भी अधिक समय से यहां पर रहने वालों को अभी तक उनका हक नहीं मिल पाया है. वन विभाग द्वारा दी गई भूमि पर उनका कोई मालिकाना हक नहीं मिल पाया है.

मूलभूत सुविधाओं के अभाव में वन गुर्जर

लोगों का कहना है कि यहां पर छोटे बड़े नेता भी सिर्फ चुनाव के दौरान केवल वोट के लिए आश्वासन देने आते है. वोट मिलने के बाद कोई सुध नहीं लेता है. बता दें कि बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोग मेहनत मजदूरी और पशुपालन के जरिए अपनी आजीविका चलाने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें:श्रीनगर में पेयजल योजना के काम को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने किया हंगामा

ग्राम प्रधान मोहम्मद सलीम का कहना है कि वो भी लंबे समय से वन गुर्जरों की इस समस्या को लेकर प्रयास करते आ रहे हैं. लेकिन, धोला थप्पड़ बस्ती के लोगों के लिए कोई विकास का काम नहीं हो पाया है. वहीं, दूसरी ओर इस मामले को लेकर प्रभागीय वन अधिकारी एसके शर्मा ने बताया कि उक्त भूमि जंगल क्षेत्र है, जो वन गुर्जरों को अस्थाई रूप से रहने को दी गई है. जिसको किसी को भी आवंटित नहीं किया जा सकता है. हालांकि, इस मामले में वन गुर्जरों को शासन और केंद्र स्तर पर जमीन आवंटन या फिर विस्थापित किया जा सकता है, जिससे उनकी समस्या का हल हो सके.

बरहाल, अब देखना ये होगा कि विकास की राह ताकते वन गुर्जरों के इस छोटे से गांव के लोगों को कब उनका वाजिब हक मिल पाएगा या फिर इन लोगों को कोरे आश्वासन होने पर ही जिंदगी बसर करनी पड़ेगी और इनका यूं ही महज वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल होते रहना पड़ेगा.

Last Updated : Feb 15, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details