देहरादून: वन रक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर नाराज युवाओं ने परीक्षा निरस्त करने की मांग की. साथ ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष, सचिव और परीक्षा नियंत्रक से भी इस्तीफा देने की मांग की.
बीते मंगलवार को सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के बैनर तले सचिवालय कूच किया था. जहां पुलिस ने सचिवालय से पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोक दिया था. रोके जाने से नाराज प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए. इस दौरान प्रदर्शनकारी पूरी रात बारिश में धरने पर बैठे रहे.