उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बढ़ी बेरोजगारों की 'फौज', फारेस्ट गार्ड के 1218 पद के लिए पहुंचे डेढ़ लाख आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के लिए फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया को पूरा करना बड़ी चुनौती बन गया है. 1218 पदों के लिए कुल 1,56000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

forest guard recruitment
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती

By

Published : Dec 26, 2019, 9:39 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 9:48 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में अभ्यर्थियों की संख्या के लिहाज से वनरक्षक भर्ती राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती होने जा रही है. इसमें 1218 पदों के लिए कुल 1,56000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आयोग के लिए चुनौती फिलहाल वनरक्षक भर्ती की परीक्षा कराना है. क्योंकि, इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के लिए सेंटर्स की व्यवस्था करना बेहद मुश्किल है. हालांकि, आयोग की ओर से संभावित परीक्षा की तिथि 16 फरवरी तय की गई है.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के लिए चुनौती बना फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया.

प्रदेश के युवाओं के लिए न केवल वनरक्षक बल्कि वन महकमे के ऐसे कई पद हैं. जिन पर आयोग परीक्षाएं करवा रहा है. कुल मिलाकर करीब 1818 पदों पर आयोग की तरफ से वन महकमे के तमाम पदों के लिए भर्ती कराई जा रही है. यानि उत्तराखंड के युवाओं के लिए इस साल वन महकमे में विभिन्न पदों पर भर्ती होने का एक सुनहरा मौका है. इसमें 318 पदों पर वन दरोगा के लिए विज्ञापन निकाले जा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःअखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की बैठक में पहुंचे 500 अधिवक्ता, वकालत में गिरावट पर जताई चिंता

जबकि, मानचित्रकार, सहायक लेखाकार, कनिष्ठ सहायक जैसे करीब 300 पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. भले ही ये बड़ी चुनौती हो, लेकिन आयोग की ओर से कोशिश की जा रही है कि परीक्षा को बेहतर तरीके से संपन्न कराया जा सके. इसके लिए आयोग फिलहाल तैयारियों में जुटा हुआ है.

Last Updated : Dec 26, 2019, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details