उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी: 12 जून को 6 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, ऐसे होगा वन दरोगा का फिजिकल - सरकारी पदों पर भर्ती

आगामी 12 जून को वाहन चालक, प्रयोगशाला निरीक्षक और मत्स्य निरीक्षक की परीक्षा होनी है. यह परीक्षा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करा रहा है. इसके अलावा 28 और 29 जून को वन दरोगा का फिजिकल होगा. जिसमें अभ्यर्थियों को रेडियो कॉलर लगाकर 24 किलोमीटर की रेस पूरी करनी होगी.

UKSSC Exam
यूकेएसएससी

By

Published : Jun 10, 2022, 12:49 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 12:57 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की बंपर भर्तियां चल रही हैं. जहां एक तरफ 12 जून को 6 हजार अभ्यर्थी अलग-अलग पदों पर लिखित परीक्षाएं देंगे तो वहीं 28 और 29 जून को वन दरोगा का फिजिकल होना है, लेकिन इस बार वन दरोगा का फिजिकल खास होगा.

आगामी 28 और 29 जून को देहरादून में वन दरोगा का फिजिकल होना है. जिसे लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि वन दरोगा के फिजिकल टेस्ट के दो भाग हैं. जिसमें से एक नापतोल का है, जिसमें लंबाई और वजन मापा जाएगा तो वहीं दूसरे पार्ट में दौड़ होनी है. जिसमे 4 घंटे में 24 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा रद्द, 662 पदों के लिए 23 हजार लोगों ने किया था आवेदन

रेडियो कॉलर लगाकर दौड़ना होगा 24 किलोमीटरःयूकेएसएससी सचिव संतोष बडोनी (UKSSC Secretary Santosh Badoni) ने बताया कि 4 घंटे में 24 किलोमीटर दौड़ के लिए रायपुर स्टेडियम और उसकी अप्रोच रोड को चयनित किया गया है, जो कि 2 किलोमीटर की है. इस तरह से 12 चक्कर हर एक अभ्यर्थी को लगाने होंगे.

उन्होंने बताया कि यह दौड़ पूरी तरह से डिजिटल होगी और इसके तहत हर एक अभ्यर्थी को रेडियो कॉलर लेकर दौड़ना होगा. जैसे ही वो अपनी दौड़ पूरी कर लेगा तो रेस अपने आप मैप में अपडेट हो जाएगी. इस तरीके से पारदर्शिता में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो पाएगी.

इसके अलावा 12 जून को भी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से तीन अलग-अलग परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. जिसमें से पहली परीक्षा वाहन चालकों की है. जिसकी शैक्षिक योग्यता 8 पास है. इस परीक्षा के लिए तकरीबन 20 हजार लोगों ने आवेदन किया है, जो कि इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ेंःशिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, भरे जाएंगे 13 हजार से ज्यादा पद

वहीं, शाम की पाली में प्रयोगशाला निरीक्षक और मत्स्य निरीक्षक की परीक्षा होनी है, जिसमें ज्यादातर आईटीआई के छात्र भाग लेंगे और इन परीक्षाओं के लिए भी तकरीब 6 हजार लोगों ने आवेदन किया है. इन अभी परीक्षाओं के बाद 203 सरकारी पदों पर भर्ती होनी है.

Last Updated : Jun 10, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details