देहरादूनःउत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की बंपर भर्तियां चल रही हैं. जहां एक तरफ 12 जून को 6 हजार अभ्यर्थी अलग-अलग पदों पर लिखित परीक्षाएं देंगे तो वहीं 28 और 29 जून को वन दरोगा का फिजिकल होना है, लेकिन इस बार वन दरोगा का फिजिकल खास होगा.
आगामी 28 और 29 जून को देहरादून में वन दरोगा का फिजिकल होना है. जिसे लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि वन दरोगा के फिजिकल टेस्ट के दो भाग हैं. जिसमें से एक नापतोल का है, जिसमें लंबाई और वजन मापा जाएगा तो वहीं दूसरे पार्ट में दौड़ होनी है. जिसमे 4 घंटे में 24 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा रद्द, 662 पदों के लिए 23 हजार लोगों ने किया था आवेदन
रेडियो कॉलर लगाकर दौड़ना होगा 24 किलोमीटरःयूकेएसएससी सचिव संतोष बडोनी (UKSSC Secretary Santosh Badoni) ने बताया कि 4 घंटे में 24 किलोमीटर दौड़ के लिए रायपुर स्टेडियम और उसकी अप्रोच रोड को चयनित किया गया है, जो कि 2 किलोमीटर की है. इस तरह से 12 चक्कर हर एक अभ्यर्थी को लगाने होंगे.