देहरादून: उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं में फिर से बढ़ोतरी दिखने लगी है. प्रदेश में सोमवार को भी आग लगने की 9 घटनाएं हुई हैं. दरअसल, जून का महीना आने के बाद तापमान में बढ़ोतरी के चलते फिर से जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं.
राज्य में मई महीने के दौरान शुरुआती हफ्तों में आग की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद प्रदेशभर में हुई बारिश के चलते इन घटनाओं में कमी आई थी. जिससे वन विभाग समेत लोगों को भी बड़ी राहत मिली थी, लेकिन उत्तराखंड में तापमान में अचानक आई बढ़ोतरी ने फिर से जंगलों में आग की घटनाओं को बढ़ा दिया है. स्थिति यह है कि वनों में आग की घटनाएं अब कुछ बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.