देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग (Uttarakhand Forest Department) के लिए पिछले तीन दिनों से मौसम देवदूत बनकर सामने आया है क्योंकि पिछले तीन दिनों से वनाग्नि की घटनाएं (forest fire incidents) बहुत कम समाने आई हैं. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद पिछले 12 घंटे में मात्र 10 वनाग्नि की घटनाएं ही दर्ज हुई है. जिससे वन विभाग ने राहत की सांस ली है.
हालांकि, वन विभाग के अनुसार पिछले 12 घंटे के भीतर कुमाऊं में वनाग्नि की 8 घटनाएं (8 incidents of forest fire in Kumaon) दर्ज हुई है. वहीं, गढ़वाल मंडल में मात्र 2 घटनाएं ही दर्ज हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार 5 मई तक प्रदेश में बारिश होने से वनाग्नि की घटनाओं से राहत मिल सकती है. वन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 12 घंटे में कुमाऊं में आरक्षित और सिविल वन मिलाकर 8 वनाग्नि की घटनाएं दर्ज की गई हैं. वहीं, गढ़वाल क्षेत्र में सिविल वन में 2 घटनाएं ही दर्ज हुई हैं.