ऋषिकेशःडीएफओ धर्म सिंह मीणा (DFO Dharm Singh Meena) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. हरिद्वार में चार्ज संभालने के बाद वन कर्मचारियों ने डीएफओ पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोला हुआ है. जिसे लगातार अन्य प्रभाग के वन कर्मचारी अपना समर्थन देकर मजबूत बनाने में जुटे हैं. वन कर्मचारियों की मांग है कि जब तक डीएफओ अभद्रता के मामले में कर्मचारियों से माफी नहीं मांगते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
बीती बुधवार को फॉरेस्ट मिनिस्टीरियल एसोसिएशन शाखा टिहरी (Forest Ministerial Association Branch Tehri) के आह्वान पर नरेंद्रनगर वन प्रभाग और भागीरथी वन प्रभाग मुनि की रेती के वन कर्मचारियों ने हरिद्वार (haridwar forest division) में डीएफओ धर्म सिंह मीणा के खिलाफ चल रहे आंदोलन को अपना समर्थन (forest employees protest) दिया. एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करते हुए हर परिस्थिति में अपने साथियों का साथ देने का वादा किया. मौके पर कर्मचारियों के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार वन प्रभाग के DFO के खिलाफ धरने पर वनकर्मी, लगाया अभद्रता का आरोप