देहरादून:उत्तराखंड वन विकास निगम के कर्मियों में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है. एक ओर करीब 2 माह से कर्मचारियों की कम तनख्वाह भेजे जाने से कर्मी खफा हैं. वहीं, दूसरी तरफ सरकार की तरफ से रिकवरी का डर भी उन्हें सता रहा है.
वन विकास निगम के करीब 2000 कर्मचारियों को इन दिनों सरकार से रिकवरी का डर सता रहा है. हालत यह है कि कर्मचारी रिकवरी से बचने के लिए विभागीय अधिकारियों समेत सरकार और शासन के चक्कर लगाने में जुटे हैं. बावजूद इसके राहत में मिलता देख अब कर्मचारियों ने बड़े आंदोलन की राह पकड़ने की तैयारी कर ली है. बता दें कि वन विकास निगम के करीब 2000 कर्मचारियों से वेतन विसंगति को लेकर सरकार रिकवरी करने की तैयारी कर रही है. ऐसा हुआ तो प्रत्येक कर्मी को हजारों और लाखों रुपए तक की रकम सरकार को वापस करनी पड़ सकती है.