उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन्यजीवों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए हरकत में आया विभाग - उत्तराखंड न्यूज

बीते 18 सालों के भीतर 63 हाथियों की मौत दुर्घटनाओं में हो चुकी है जबकि 13 हाथी ट्रेन एक्सीडेंट में मारे जा चुके हैं. 41 तेंदुए सड़क दुर्घटना की वजह से अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं तो वही 6 तेंदुओं की मौत ट्रेन एक्सीडेंट की वजह से हुई हैं.

वन्यजीव

By

Published : Feb 11, 2019, 7:03 PM IST

देहरादून: प्रदेश में बीते कुछ सालों में हुई वन्यजीवों का मौत को लेकर अब विभाग हरकत में आ गया है. विभाग ने अब वन्यजीवों को सड़क और रेल दुर्घटनाओं से बचाने के लिए कमर कस ली है. बीते 18 सालों में इन दुर्घटनाओं में बड़े पैमाने पर वन्य जीवों की मौत हुई हैं. साल 2018 में 63 हाथियों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हो चुकी है, जबकि, 13 हाथी ट्रेन की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं.

उत्तराखंड वन बाहुल्य प्रदेश माना जाता है. इसके अलावा राज्य में कॉर्बेट और राजाजी जैसी राष्ट्रीय पार्क मौजूद है. जिनमें जंगली जानवरों की अच्छी खासी तादात है और इन वन्यजीवों को को देखने के लिए साल भर यहां पार्कों में पर्यटकों का तांता लगा रहता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते 18 सालों में 128 तेंदुए दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं. जिसमें से 41 की मौत सड़क दुर्घटना की वजह से हुई है. जबकि, 6 तेंदुए ट्रेन एक्सीडेंट में मारे गए है. वहीं, इसी दौरान 17 टाइगर भी अलग-अलग दुर्घटनाओं में मारे गए है. लिहाजा, वन विभाग ने अब इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए फुल प्रूफ प्लान तैयार किया है.

वन संरक्षक मोनीष मलिक

पढ़ें-10 मई को विधि-विधान के साथ खुलेंगे भविष्य बदरी के कपाट

इस मामले में राज्य के प्रमुख वन संरक्षक (वन्य जीव ) मोनीष मलिक ने बताया कि विभाग वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में वन्यजीवों को दुर्घटनाओं और अवैध शिकारियों से बचाने के लिए वन विभाग लगातार निगरानी करता रहता है. जिन ट्रैक पर जानवरों की आवाजाही अधिक है. वहां पर एहतियातन वनकर्मियों को तैनात किया गया है. ताकि, इन दुर्घटनाओं में कमी आ सके.

प्रमुख वन संरक्षक का कहना है कि ऐसी परिस्थितियो में वन विभाग संबंधित स्टेशन मास्टर को ट्रेन की गति धीमी या रोकने की सूचना देता है. जिससे ट्रैक पार कर रहे जानवर आसानी से इधर-उधर जा सके. इसके अलावा सड़क और हाई-वे में स्पीड ब्रेकर्स का निर्माण कराया गया है. जहां वन्यजीवों की गतिविधि अधिक है. साथ ही वन्य जीवों को शिकारियों के बचाने के लिए भी पुख्ता कदम उठाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details